कुसरना में संगठन सृजन अभियान की बैठक सम्पन्न।
देश का हर नागरिक है भाजपा सरकार से परेशान-- ब्लाक अध्यक्ष लालता चौधरी
सुजीत पाल अध्यक्ष, अशोक कुमार सचिव बनाये गये।
एक बूथ तीस यूथ के फार्मूले पर करें काम -- लालता चौधरी।
केराकत ( जौनपुर )। कार्यकर्ता ही पार्टी की रीड़ होता है पूरे मेहनत और लगन से अभी से लग जाये और कांग्रेस पार्टी की सरकार 2022 में बनानें का लें संकल्प।
ब्लाक अध्यक्ष केराकत लालता चौधरी नें संगठन सृजन अभियान के तहत मंगलवा को केराकत ब्लाक के ग्राम कुसरना ( बकुलियाँ ) गाँव में न्याय पंचायत स्तरीय संगठनात्मक मीटिंग में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुवे कहा। श्री चौधरी नें कहा कि वर्तमान समय में देश विषम् परिस्थितियों से गुजर रहा है देश की सत्ता निरंकुश एवं अलोकतांत्रिक विचारधारा के लोगों के हाथों में फस गई है। देश की जनता कुशासन का शिकार हो रही है ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों से लोगों को बताते हुए अधिक से अधिक सक्रिय कार्यकर्ताओं का मजबूत संगठन तैयार करें। आज नौजवानों और किसानों के साथ सरकार सौतेला व्यावहार कर रही है।बैठक में राम प्रवेश यादव, सुजीत पाल,अशोक कुमार यादव,विनय कुमार यादव,आदर्श यादव,राकेश कुमार,अनील शर्मा, बबलू यादव ,राजेश यादव, राम भजन,लालता यादव,आदि लोग उपस्थित रहे।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ