Header Ads Widget

जौनपुर : आशियाना जल कर हुआ खाक

आशियाना जल कर हुआ खाक

✍️मोहम्मद असलम खान
 केराकत ( जौनपुर )। स्थानीय विकास खण्ड के सेनापुर ( बडनपुर) गॉव में  विती रात मड़हा जल कर हुआ खाक बताते चले कि मनोज पुत्र फागुराम रोज की भांति खाना खा कर अपने परिवार के साथ सो गए अचानक रात 12 बजे मड़हे में आग लगने की आहट हुई तो नींद खुल गयी !आनन फानन में सहपरिवार के साथ बाहर हो गए !मड़हे में बधि बकरी को बाहर निकाला गया तो बकरी का कुछ हिस्सा जल गया व घर मे रखा 2 बोरी गेहू,एक बोरी चावल,सहित मड़हे में रखा सारा कपड़ा जल कर खाक हो गया बता दे कि मनोज को रहने के लिए घर न होने से की वजह से भाई के घर व मड़हे मे जीवन यापन करते थे ! मड़हा जलने से एक ओर जहां पीड़ित को रहने के लिये आवास नही है पीड़ित प्लास्टिक का टेन्ट डालने को मजबूर है
 पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ