Header Ads Widget

नाबालिग के संग छेड़खानी व अपहरण का आरोप, तीन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

नाबालिग के संग छेड़खानी व अपहरण का आरोप, तीन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

दानगंज : चोलापुर थानार्न्तगत एक गांव की निवासिनी नाबालिग लड़की को शनिवार देर रात गांव के ही एक लड़के व उसके दो रिश्तेदारो द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण करने व छेड़छाड़ करने का आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध छेड़खानी और अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। पीडिता की मां के अनुसार उसके गांव के युवक व दो रिश्तेदारो द्वारा लडकी को शादी का झांसा देकर घर से कुछ रुपये लेकर आरोपियो ने अपने घर बुलाया व रात भर उक्त नाबालिग लड़की को अपने साथ रखा। रविवार प्रात: गांव के एक आदमी द्वारा पीड़ित पक्ष को बताया गया कि लडकी गांव के ही आरोपी युवक के घर पर है। नाबालिग के परिजनों व ग्रामीणों ने जुटकर उक्त नाबालिग को घर से बाहर निकाला। पीड़िता की मां की तहरीर पुलिस ने तीनों आरोपी अजय, रवि और रोहित के विरूद्ध धारा 363, 366, 354, 120 बी, बाल लैंगिक अपराध अधिनियम 7/8 के तहत मुकदमा दर्ज किया।

*फालोअप*
चोलापुर थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह से इस मामले में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि पुलिस दबिश दे रही है आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ