Header Ads Widget

चोरी की योजना बनाते दो शातिर चोर गिरफ्तार

चोरी की योजना बनाते दो शातिर चोर गिरफ्तार

खेतासराय पुलिस ने चोरों के कब्जे से बरामद किया चोरी करने के हथियार 


✍️यूसुफ खान / मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)18 जनवरी
                 पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये  अभियान में सोमवार को स्थानीय पुलिस टीम ने  दो शातिर चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ।  जांच के दौरान पुलिस ने उनके पास से चोरी करने के बड़े हथियार भी बरामद किए  हैं।आरोपितों को सोमवार को चालान न्यायालय भेज दिया।
                अपर पुलिस अधीक्षक नगर  डॉ संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार के निर्देशन में  खेतासराय थाने के  उप निरीक्षक हरिशंकर यादव  मय हमराह  बीती रात्रि  अब्बोपुर बाजार में गश्त करते हुए जा रहे थे। इस दौरान अब्बोपुर तिराहे से भदैला बार्डर के पास सड़क के दाहिने तरफ बोल चाल की आवाज सुनाई दी। जिस पर हम  लोग रुके तो दो युवक सोने चांदी की दुकान का ताला तोड़ने की योजना बना रहे थे। पूछताछ से विश्वास होने पर एकबारगी दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिये ।  पूछताछ के दौरान गिरफ्तार एक अभियुक्त का नाम अमन कुमार पुत्र स्व0 मखन्चू निवासी ग्राम बैरी थाना बरदह जनपद आजमगढ।दूसरे का नाम अजीत कुमार पुत्र लालजी निवासी सुरहन थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ के रूप में चिन्हित हुआ। उनके पास से एक साईकिल, दो चाभी का गुच्छा, दो रिन्च, एक हथौडा, एक छेनी, एक लोहा काटने की रेती,  एक पेचकस पिलास, एक पुराना सैमसंग  मोबाइल व चाकू बरामद हुआ।  पुलिस की इस टीम में कांस्टेबल अखिलेश मौर्य,  दुर्गेश कुमार साहू मुख्य रहे। खेतासराय थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का सम्बन्धित धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ