Header Ads Widget

नेता नहीं केराकत नगर वासियों का सेवक हूँ--कृष्ण कुमार गोलू

नेता नहीं केराकत नगर वासियों का सेवक हूँ--कृष्ण कुमार गोलू

ठण्ड को देखते हुवे नगर में जलवाया अलाव-- गोलू

नगर वासियों काआखरी साँस तक करता रहुँगा सेवा -- 

✍️मोहम्मद असलम खान
केराकत ( जौनपुर ) हाँड़ कापनें वाली पड़रही ठण्ड को देखते हुवे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल केराकत महामंत्री
और समाजवादी पार्टी के केराकत नगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल गोलू नें नगर वासियों को ठण्ड ना लगे इसका ध्यान देते हुवे केराकत नगर में हर नोक्कड़ चौराहे पर अपनीं तरफ से अलाव जलानें के लिये गिरवाई लकडि़याँ।
कृष्ण कुमार जायसवाल गोलू नें कहा कि मेरा दरवाजा केराकत नगर वासियों के लिये हमेशा खुला है मुझे औरों के तरीके से जनता के साथ नहीं करनी है राजनीत।
मैं केराकत नगर वासियों की निः स्वार्थ सेवा करता हूँ और मरते दमतक करता रहुगाँ। इस नेंक काम की चर्चा केराकत नगर में जोरों पर हो रही है नगर के मानिन्दों द्वारा यह कहते हुवे सुना जारहा है कि जो काम नगर के जिम्मेदार लोगों को करना चाहिये वह काम नगर का बेटा नगर वासियों और राहगिरों को ठण्ड ना लगे इसका ध्यान रखरहा है।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ