Header Ads Widget

कांग्रेस पार्टी नें किया संगठन सृजन समारोह का कार्यक्रम

कांग्रेस पार्टी नें किया संगठन सृजन समारोह का कार्यक्रम 

दीपक साहू अध्यक्ष तबरेज़ खाँन प्रभारी बनाये गये

इसी तरह अगर यूवा थामते रहेगे कांग्रेस का हाथ,
तो वह दिन दूर नहीं की भाजपा का न हो पत्ता साफ --- डाक्टर सन्तोष कुमार गिरी

✍️मोहम्मद असलम खान
केराकत ( जौनपुर )| रवीवार को केराकत नगर मे वार्ड संख्या द्वितीय एवं तृतीय में संगठन सृजन समारोह का कार्यक्रम किया गया जिसमें द्वितीय में प्रभारी तबरेज खान और वार्ड अध्यक्ष दीपक साहू को बनाया गया जिसमें फ्रंटल प्रभारी डॉ संतोष कुमार गिरी  बस प्रभारी बृजेश चौबे ब्लॉक अध्यक्ष लालता चौधरी नगर अध्यक्ष आजाद कुरेशी के सानिध्य में केराकत नगर वार्ड संख्या तृतीय में प्रभारी लल्ली देबी अध्यक्ष सनेमा देवी जी को बनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता लालता प्रसाद चौधरी ने किया लोगों का आभार प्रकट डॉक्टर संतोष कुमार की जिला सचिव फ्रंटल प्रभारी केराकत ने किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष आजाद कुरैशी,खुर्शीद आलम,शर्मिला मौर्या, तबरेज़ खाँन,छेदी,रामनाथ यादव,लालती विश्वकर्मा,लल्ली देवी,सहित भारी सख्या में लोग उपस्थित रहे।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ