Header Ads Widget

पीयू ने जारी किया यूजी पीजी के मुख्य परीक्षा आवेदन तिथि

पीयू ने जारी किया यूजी पीजी के मुख्य परीक्षा आवेदन तिथि 

✍️वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र यादव
जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने स्नातक परास्नातक  कक्षाओं के मुख्य परीक्षाओं के आवेदन फार्म भरने की आवेदन तिथि जारी कर दिया गया है।  ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निर्देश नियमावली घोषित कर दिए हैं।

 पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जुड़े जौनपुर आजमगढ़ मऊ गाजीपुर की कॉलेजों में संचालित स्नातक परास्नातक पाठ्यक्रम के छात्रों की मुख्य परीक्षाओं के लिए आवेदन भरने की तिथि जारी कर दिया गया है । यह आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। जिसमें संस्थागत व्यक्तिगत भूतपूर्व सभी छात्र छात्राएं को निर्देश दिया गया है । ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 19 जनवरी से 8 फरवरी तक भरे जाएंगे । जबकि विलंब शुल्क के साथ 9 फरवरी से 14 फरवरी के बीच भरे जाएंगे। भरे गए परीक्षा फार्म का सत्यापन संशोधन 15 फरवरी से लेकर 21 फरवरी के बीच किए जाएंगे। विश्वविद्यालय में शुल्क जमा करने की तिथि 22 फरवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच का अवसर दिया गया है। जबकि की हार्ड कॉपी शुल्क एवं सत्यापन 27 फरवरी से लेकर 4 मार्च तक किए जाएंगे ।इस बारे में परीक्षा नियंत्रक इन सभी कालेजो को निर्देश दे दिया है ।और कहा है कि  फार्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ