मुख्यमंत्री तक पहुँचा बीबीपुर के गरीबों को आवस तथा शौचालय न मिलने का मामला
✍️ इम्तियाज अहमद सिद्दीकी
मानी कलां/जौनपुर। जिलाधिकारी जौनपुर ने खण्ड विकास अधिकारी शाहगंज द्वारा भेजी गई आख्या अस्वीकृत कर स्पष्ट जांच आख्या प्रेषित करने का दिया आदेश।
विदित हो कि महीनों पूर्व सम्बंधित खबर इसी में छपा था जिसका संज्ञान उपजिलाधिकारी शाहगंज द्वारा भी लिया गया था लेकिन ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की उदासीनता के कारण गरीबों को आवास उपलब्ध न हो सका परन्तु अब मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जिलाधिकारी जौनपुर को शीघ्र कार्यवाही करने का आदेश दिया गया जिसके अनुपालन में जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने तथा कृत कार्यवाही से अवगत कराने को कहा इसी आदेश पर खण्ड विकास अधिकारी ने गोल मोल आख्या भेज कर मामले का इतिश्री कर लिया परन्तु जिलाधिकारी जौनपुर ने बीडीओ शाहगंज द्वारा भेजी गई आख्या को अस्वीकृत करते हुए स्पष्ट जांच आख्या संलग्न करने को कहा है।
0 टिप्पणियाँ