Header Ads Widget

सरदार सेना सामाजिक संगठन किसान आन्दोलन को लेकर बेहद सक्रिय ||

सरदार सेना सामाजिक संगठन किसान आन्दोलन को लेकर बेहद सक्रिय ||

✍️सन्तोष कुमार सिंह

चन्दौली/वाराणसी :- सरदार सेना सामाजिक संगठन किसान आन्दोलन को लेकर बेहद सक्रिय दिख रही है। बता दें कि सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आर. एस. पटेल अपने मुख्य टीम के साथ दिल्ली-गाजीपुर बार्डर पर किसान आन्दोलन में शामिल होकर लौटने के बाद से किसान आन्दोलन हेतु तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी है। 
इसी क्रम में रविवार को चन्दौली व मिर्जापुर जनपद के दर्जनों गांवों में बैठक करते हुए लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान मोदी सरकार के कृषि बिल 2020 को लेकर एमएसपी गारंटी खरीदी कानून को लेकर लोगों के अंदर जन चेतना का संचार किया गया। किसानों ने यह कसम खाया कि हम किसी भी हाल में मोदी के काले कानून के खिलाफ एमएसपी गारंटी खरीदी कानून लेकर ही रहेंगे, जल्द ही बिहार से लेकर दिल्ली तक हजारों किसान पैदल मार्च करेंगे और अपने अधिकारों की लड़ाई आर-पार लड़ेंगे। लोगों को संबोधित करते हुए सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार को जल्द ही एमएसपी खरीदी गारंटी कानून लागू करना पड़ेगा अन्यथा की स्थिति में हजारों किसानों को लेकर हम दिल्ली बार्डर पर महाआन्दोलन करेंगे।

  इस जन जागरूकता के दौरान सरदार सेना के राष्ट्रीय सचिव सुधीर पटेल, राष्ट्रीय प्रचारक डा. जगदीश्वर पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. अरविन्द पटेल सहित दर्जनों सरदार सेना के पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ