किसानों को बर्बाद करने में बीजेपी तुली हुई है: मकसूद खान
संगठन सृजन अभियान के तहत मनेछे में शाहगंज ब्लॉक के कांग्रेसियों की हुई बैठक |
राज्य और जिले स्तर के काँग्रेस नेताओ ने सरकार पर जमकर साधा निशाना |
खेतासराय(जौनपुर)17 जनवरी
शाहगंज सोंधी ब्लाक के ग्राम पंचायत मनेछा में सृजन अभियान के तहत पूरे ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हुआ।यहाँ मौजूद कांग्रेसियों ने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।वक्ताओं ने कहा कि सूबे की सरकार में लोगों को न्याय मिलना मुश्किल है,कृषि कानून का बिल किसानों का कोई फ़ायदा नही,बल्कि उनको तबाह करने की साजिश है।
यहाँ आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व जौनपुर प्रभारी मकसूद खां ,जौनपुर युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह ,सदर विधानसभा सभा प्रभारी नीरज राय व जिला महासचिव आज़म ज़ैदी ने शिरकत की।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री मकसूद खां ने वर्तमान की प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला, कहा कि आज देश भर के किसान महीनों से इस कड़ाके की ठण्ड में में अपने अधिकार व अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन केंद्र की मोदी सरकार अपने अहंकार की आड़ में देश के किसानों को तोड़ने का कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को प्रदेश सरकार के इशारे पर तरह तरह के ज़ुल्म ढहाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की अहंकारी सरकार के विरोध कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने पहले भी किया और भविष्य में करती रहेगी,
युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी का मज़बूत स्तम्भ है और कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर उनके विचारों ध्यान में रख कर हम लोग संघर्षरत हैं और कार्यकर्ताओं के बल बूते ही 2022 के युपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है।
बैठक को कांग्रेस नेता नीरज राय व आज़म ज़ैदी ने भी लोगों को सम्बोधित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से मुजीबुर्रहमान, डीके यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य मेराजुद्दीन,रियाज़ुद्दीन, साबिर खान, आरिफ खान, वसीम अहमद, नौशाद अहमद, वामिक रियाज़, शिवम चौरसिया, अरमान शेख़, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का होज़ैफा खान ने किया।
उपस्थित लोगो का क्षेत्र पंचायत सदस्य मेराजुद्दीन ने आभार जताया।
0 टिप्पणियाँ