सभी वार्ड में गरीबों को बाटे जा रहे हैं कम्बल-- चेयरमैन विजय कुमार गुप्त
ठण्ड को देखते हुवे नगर में कर दिया गया है अलाव की व्यवस्था अधिशासी अधिकारी--सन्दीप कुमार
किसी मज़लूम की ठण्ड से न जाये जान,
इसका पूरा दिया जा रहा है ध्यान
अधिशासी अधिकार
✍️मोहम्मद असलम खान
केराकत ( जौनपुर )। नगर पंचायत केराकत कार्यालय में वार्ड क्रमशः प्रतिदिन गरीबों मज़लूमों को कम्बल वितरण का कार्यक्रम जारी है चैयरमैन विजय कुमार गुप्ता कम्बल वितरण के दौरान अधिशासी अधिकारी सन्दीप कुमार नें कहा की राहगीरों को कोई दिक्कत नहो इस ठण्ड को देखते हुवे नगर पंचायत द्वारा रैन बसेरा का इन्तेजाम गोलावार्ड मैरेज हाल में कर दिया गया है साथ ही नगर वासियों राहगीरों के लिये अलाव कीभी व्यवस्था कर दिया गया है कर्मचारीयों के माध्यम से जगह जगह भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर लकडि़याँ गिरवाया जाता है और जबतक हाँड़ कापनें वाली ठण्ड पड़ती रहेगी तबतक अलाव हेतु लकडि़याँ गिरती रहेंगी।नगर पंचायत कार्यालय में कम्बल वितरण में सभासद एंव नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष मनोज जायसवाल,लिपिक अजय कुमार निषाद कम्प्यूटर आपरेटर अमित कुमार साहनी,रंजीत यादव, मिस्रा यादव,पारस आदि लोग उपस्थित रहे।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ