अधिवक्ता न्याय दिलाने में खास कड़ी है: सीमा द्विवेदी
अधिवक्ता समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य / मोहम्मद अरशद
जौनपुर। प्रदेश के पूर्व मंत्री बसपा नेता सुभाष पाण्डेय ने कहा कि अधिवक्ता समाज की रीढ़ हैं। अधिवक्ता के ऊपर समाज को नई दिशा देने की जिम्मेदारी होती है। जिले के मछलीशहर तहसील प्रांगण में मंगलवार को आयोजित अधिवक्ता समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सुभाष पाण्डेय ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी में नशे की लत बढ़ रही है। नशे के अवैध व्यापार में रोक लगाने में अधिवक्ताओं को आगे आना होगा। अधिवक्ताओं के अध्ययन करने पर बल दिया क्योकि ज्ञान से ही अधिवक्ता अपने पेशे में आगे बढ़ सकता है।क्योकि समाज व गरीबों को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी इन्हीं के कन्धों पर है। विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा कि अधिवक्ता न्याय दिलाने की एक कड़ी है।अधिवक्ता के हितों की लड़ाई में सदैव तत्पर रहने की बात कही।ग्रामीण न्यायालय को तहसील परिसर में स्थापित कराने का भरोसा दिया। विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कहा कि अधिवक्ता में समाज की सेवा करने का जज्बा है।लेकिन सरकार को अधिवक्ताओं को प्रोत्साहन देना चाहिये।अधिवक्ता की उपेक्षा नहीं होनी चाहिये।अधिवक्ता का भविष्य सुरक्षित करने की लड़ाई में साथ देने का बचन दिया।नव निर्वाचित अध्यक्ष कुंवर भारत सिंह व महामंत्री अवनींद्र कुमार दुबे सहित नव निर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि ने शपथ दिलाया।इस अवसर पर डायरेक्टर भूमि विकास बैंक मछलीशहर श्रीमती पुष्पा शुक्ला, दीवानी अधिवक्ता संघ अध्यक्ष समर बहादुर यादव, कलक्ट्रेक्ट बार अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष हरिश्चन्द्र यादव ,पूर्व अध्यक्ष जगत नारायण तिवारी,मंत्री आनन्द कुमार मिश्र,पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा,उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी विजय सिंह,उप निबंधक राकेश सिंह आदि ने विचार व्यक्त किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव,संचालन सुरेन्द्र मणि शुक्ला ने किया। इस अवसर पर एल्डर्स कमेटी के केदारनाथ यादव, जगदंबा प्रसाद मिश्र, पत्रकार आरपी सिंह, अशोक श्रीवास्तव समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ