Header Ads Widget

ई टिकट के दलाल को आरपीएफ ने दबोचा

ई टिकट के दलाल को आरपीएफ ने दबोचा

जनसेवा केंद्र पर चल रहा था यह गोरखधंधा               

✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य / मोहम्मद अरशद
जौनपुर। जिले के शाहगंज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ पुलिस टीम ने रविवार को एक ई टिकट बनाने वाले वाले जालसाज को  पकड़ कर  चालान न्यायालय भेज दिया। पूछताछ के दौरान जालसाज ने बताया कि वह लंबे समय से इस गोरखधंधे में लिप्त था। जनसेवा केंद्र  प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शाहगंज आरपीएफ के थाना प्रभारी संदीप यादव व एसआईबी प्रभारी यशवंत सिंह की संयुक्त टीम ने अपने मातहत उपनिरीक्षक आरएल, संजय यादव, ओमकार मौर्या के साथ रविवार को पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर से सटे करौंदीकला बाजार स्थित मिश्रा जनसेवा केन्द्र पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने दुकान से सात हजार पांच सौ रुपए का ई टिकट बरामद किया। साथ ही कई टिकट का डाटा, एक मोबाइल, लैपटॉप व प्रतिबंधित साफ्टवेयर बरामद करते हुए दुकान संचालक विनोद कुमार निवासी पहाड़पुर, करौंदीकला जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।  आरपीएफ की इस कार्रवाई से रेलवे को चपत लगाने वाले गिरोह में हड़कंप मचा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ