Header Ads Widget

लूट ,चोरी ,छिनैती करने वाले चार अभियुक्तों को कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार ||

लूट ,चोरी ,छिनैती करने वाले चार अभियुक्तों को कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार ||

✍️सन्तोष कुमार सिंह
       
वाराणसी:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी  अमित पाठक के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ के क्रम में आज क्षेत्राधिकारी कैण्ट अभिमन्यु मांगलिक ने चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की यह चारों अभियुक्त पिछले 2 साल से जनपद के विभिन्न स्थानों पर चोरी और छिनैती करने का कार्य कर रहे थे जिसके बाद क्षेत्राधिकारी कैण्ट व इंस्पेक्टर कैंट की टीम ने चारों अभियुक्तो को किया गिरफ्तार | पकड़े गए चारों अभियुक्तों के नाम मो.नुर , मो. सोएब, आमिर जमाल, हेशमुद्दिन है जिनके ऊपर वाराणसी के विभिन्न थानों में मुकदमा पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 14 मोबाइल फोन, एक मोटर साइकिल, एक तमनचा, तीन ज़िंदा कारतूस, मोबाइल का लॉक तोड़ने वाला पॉक्स , मोबाइल के सॉफ्टवेयर को रीसेट करने वाला एक सीपीयू, व लूट का एक मॉनिटर बरामद किया है।

कैंट थाने में सीओ कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने किया खुलासा।पकड़े गए अभियुक्तों को मीडिया के सापेक्ष किया पेश।

गिरफतार करने वाले की टीम में कैंट थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह, नदेसर चौकी प्रभारी, टुन्नु सिंह, उपनिरीक्षक अमित राय क्राइम टीम थाना कैंट, कांस्टेबल रामानंद यादव क्राइम टीम थाना कैंट, कांस्टेबल अखिलेश गिरी क्राइम टीम थाना कैंट, हेड कांस्टेबल बनवीर सिंह,कांस्टेबल अमित यादव, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल मनीष सिंह, कांस्टेबल चालक अभिमन्यु सिंह सहीत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ