Header Ads Widget

पूर्व सांसद अर्जुन की मूर्ति स्थापना के लिए प्रबंधक महासंघ ने कुलपति को दिया ज्ञापन

पूर्व सांसद अर्जुन की मूर्ति स्थापना के लिए प्रबंधक महासंघ ने कुलपति को दिया ज्ञापन

 
✍️वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र यादव
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जुडे स्ववित्तपोषित कालेज प्रबंधक महासंघ ने कुलपति को ज्ञापन देकर पूर्व सांसद एवं विधायक स्व अर्जुन सिंह परिसर में मूर्ति स्थापना की मांग की । कुलपति को ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया।

 स्ववित्तपोषित महाविद्यालय प्रबंधक महासंघ के नेतृत्व में पूर्व सांसद एवं विधायक स्वर्गीय अर्जुन सिंह यादव की मूर्ति स्थापना के लिए आवाज उठाई और  कहा कि पीयू स्थापना के लिए स्वर्गीय अर्जुन सिंह यादव ने बडा योगदान दिया। विश्वविद्यालय को स्थापित करवाने के लिए उन्होंने काफी त्याग तपस्या की। उन्होंने अपनी सबसे अधिक जमीन देते हुए और किसानों से दिलवाने का कार्य किया ।लेकिन ऐसी महान शख्सियत की आज तक पीयू परिसर  में ना तो किसी भवन व मूर्ति की स्थापना नहीं की गई । इसलिए स्व:अर्जुन सिंह का परिसर में मूर्ति स्थापना व भवन का नाम होना चाहिए। इस बारे में कुलपति प्रोफेसर निर्मला को ज्ञापन पत्र दिया और उन्होंने प्रबंधक महासंघ को भरोसा दिलाया कि कार्य परिषद से जो कुछ विधि संगत होगा किया जाएगा। इस अवसर पर स्ववित्तपोषित महाविद्यालय प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश तिवारी, महामंत्री सूर्यभान यादव ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम मूरत ,मुन्ना यादव ,राजेंद्र कुमार, रामानंद, संदीप तिवारी , शिव सागर, कमलेश तिवारी, डॉ पूनम, विनोद तिवारी ,अमित दुबे,अनिल पाण्डेय, अमित सिंह,डा ईशदत्त सिंह मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ