आटो रिक्शा पलटने से, चालक की मौत
आजमगढ़ वाराणसी राजमार्ग पर तरांव मोड़ पर घटित हुई घटना
केराकत, जौनपुर। जौनपुर जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र में रविवार को आजमगढ़ वाराणसी राजमार्ग पर तरांव मोड़ पर एक ऑटो के पलटने से उसके चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। आजमगढ़ जनपद के थाना मेहनाजपुर, ग्राम रामनगर निवासी आटो रिक्शा चालक महेश राम (24)पुत्र लालधर अपना ऑटो लेकर तेजी के साथ कही जा रहा था। इस दौरान लाला छावनी स्थित तरांव मोड़ के पास पहुँचते ही उसने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे वाहन पलट गया। लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने चंदवक थाना पुलिस को सूचना देते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया। चालक महेश राम को घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। मामले की की जानकारी मृतका के परिजनों को भी पुलिस ने दे दिया।
0 टिप्पणियाँ