Header Ads Widget

अवैध ड्रग कारोबार का भण्डाफोड़,करोड़ों का प्रतिबंधित दवाएं बरामद। Purvanchal Live News

अवैध ड्रग कारोबार का भण्डाफोड़,करोड़ों का  प्रतिबंधित दवाएं बरामद

नगर के फैज़ाबाद मार्ग स्थित गोदाम पर छापेमारी पर एसटीएफ और एनसीबी को मिली भारी सफलता

✍️नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)| सोमवार की भोर में नगर के फैज़ाबाद स्थित एक मालगोदाम से हो रही अवैध ड्रग कारोबार का एसटीएफ और एनसीबी की संयुक्त ने भंडाफोड़ करते हुए छः लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है की एनसीबी लखनऊ को मुखबिर से सूचना मिली की क्षेत्र से अवैध द्वारा का कारोबार बड़े पैमाने पर महीनों से किया जा रहा है।सोमवार की भोर मुखबिर की सटीक सूचना पर एसटीएफ और एनसीबी की संयुक्त टीम ने नगर के फैज़ाबाद मार्ग स्थित एक मालगोदाम के बाहर खड़ी दो ट्रकों और गोदाम पर छापेमारी कर ट्रक में लदे करोड़ों के प्रतिबंधित फेंसाड्रिल लिंकट्स सीरप बरामद कर छह लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ के इन्क्स्पेक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की बरामद माल एक करोड़ 34 लाख  अनुमानित कीमत है।
फिलहाल पकड़े गए आरोपियों 21 व्रषीय जयसिंह पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम लोहता थाना सरायख्वाजा जौनपुर, 27 व्रषीय जाहिद पुत्र सिद्दीक,अमीन खान पुत्र राजू खान निवासी गण हरियाणा ,34 व्रषीय चंदन गुप्ता पुत्र राजकुमार निवासी फैज़ाबाद रोड भादी थाना शाहगंज जनपद जौनपुर, 50 व्रषीय जितेंद्र प्रजापति पुत्र अहिबरन निवासी ग्राम मारूफपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर,36 व्रषीय बिरजेश सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम तरसन थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को एसटीएफ ने राजकीय पुरुष चिकित्सालय से मेडिकल मुआयना कर सभी आरोपियों और बरामद माल को अपने साथ ले गयी।
इतने बड़े मामले का खुलासा होने पर नगर और आसपास के क्षेत्रों में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ