बैंक डकैती डालने वाले पांच कुख्यात लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार ।#PurvanchalLiveNews
रसूलाबाद के सुनसान स्थान पर हुई पुलिस से डकैतों की मुठभेड़
जौनपुर।नगर कोतवाली पुलिस ने बीती रात बैंक डकैती व लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच शातिर कुख्यात अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने पांच अवैध देशी तमंचा, चार जिंदा कारतूस व दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के निर्देश पर नगर कोतवाली पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थी। इस दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी । पुलिस का दावा है कि गिरफ्तारी के समय ये बदमाश पुलिस बल पर गोलियां बरसाते हुए भागने के प्रयास किया लेकिन पुलिस ने हल्की मुठभेड़ के बाद मौके से पकड़ लिया। इस मामले में एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने गुरुवार को पत्रकारो को बताया कि बुधवार की रात शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्र अपनी टीम के साथ भण्डारी तिराहे पर मौजूद थे । इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि रसूलाबाद तिराहे पर पांच शातिर बदमाश डकैती व बैक लूटने की योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही कोतवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सभी को पकड़ने का प्रयास किये तो बदमाशों ने पुलिस बल पर गोलियां चलाई , लेकिन सिपाहियों ने सभी को घेराबंदी कर्क मौके से पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से पांच तमंचा, चार जिन्दा कारतूस दो बाइक बरामद हुई है।
गिरफ्तार चार आरोपियों में तीन जफराबाद थाना क्षेत्र के निवासी हैं। जिसमे अंकित सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी लाडनपुर, यशप्रताप सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी शेखवाड़ा और शनि श्रीवास्तव पुत्र रवि श्रीवास्तव निवासी लाडनपुर के रूप में हुई हैं। चौथा अपराधी राजन सिंह पुत्र स्व जयप्रकाश सिंह निवासी ग्राम छूंछा थाना सरायख्वाजा, पांचवा अपराधी गौरव सिंह पुत्र पंकज सिंह निवासी ग्राम भटेवरा छबीलेपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। इनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 3/25, 399/402 भादवि व धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय जेल भेज दिया। मुठभेड़ की इस कार्रवाई में नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र, वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोविंद देव मिश्र, भंडारी चौकी प्रभारी विवेक कुमार तिवारी, जितेन्द्र बहादुर सिंह, बब्बन चौहान, दिलीप सिंह, अमित कुमार सिंह अभय नारायण सिंह अन्य पुलिसकर्मी टीम में शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ