आकाश गुप्ता की मेहनत लाई रंग
शतकवीर अभिकर्ता उपाधि से हुए सम्मानित।
हर लोगोंको करना चाहिये मेहनत तभी मिलती है सफलता-आकाश
✍️मोहम्मद असलम खान
केराकत ( जौनपुर ) मेहनत के बिना मन्जि़ल पाना मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन होता है अगर इन्सान के अन्दर काम की लगन और मेहनत करनें से न ऊबनें की आदत बन जाये तो वह दिन दूर नहीं की आदमीं बुलंदीयों की सीढ़ियों को छू न ले।
यह कहावत सटीक बैठता है केराकत नगर के मोहल्ला शेखजादा प्रथम के निवासी आकाश गुप्ता पुत्र सन्जय गुप्ता पर जो अपनें मेहनत और लगन के बलपर भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा केराकत मे शतकवीर अभिकर्ता उपाधि से सम्मानित किये गये।
भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा केराकत के तेज तर्रार LIC एडवाइजर आकाश गुप्ता इस वित्तीय वर्ष से पहले ही 104 पालिसी करके शतकवीर बन गए और इस मौके पर लोग मिलकर दुआएं और आशीर्वाद दिए
उक्त अवसर पर LIC के शाखा प्रबंधक अखिलेश श्रीवास्तव सहायक शाखा प्रबंधक मोहम्मद आदिल मसूद विकास अधिकारी बनारसी यादव सहित समस्त एलआईसी के स्टाफगण उपस्थित रहे।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ