Header Ads Widget

हिन्दु युवा वाहिनी खेतासाराय द्वारा आयोजित किया गया समरसता सहभोज ।#PurvanchalLiveNews

हिन्दु युवा वाहिनी खेतासाराय द्वारा आयोजित किया गया समरसता सहभोज
 

जाति विशेष  को पीछे छोड़ कर,आज के युवावों को सनातन संस्कृति को आगे लेकर बढ़ना चाहिए:-श्रेयांश पाठक

खेतासराय(जौनपुर) सूबे के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ जी के संगठन हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा हर इकाई ब्लॉक पर मकरसंक्रांति के उपरांत समाजिक समरसता सहभोज का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में हि.यु.वा. खेतासराय  द्वारा वार्ड नं ६ सोंधी के धरकार बस्ती में गुरुवार को दोपहर समरसता भोज का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ। जिसमे मुख्यातिथि नगर अध्यक्ष राहुल बरनवाल जी रहे और कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्प्पन्न कराने में अहम भूमिका राजीव बिंद जी का रहा है। इस अवसर पर पवन सैनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक दशक वो भी था जिसमे हिन्दु भाइयो के ऊपर रोजाना विशेष वर्ग के गुंडों द्वारा उत्पीड़न किया जाता था। आज सूबे में मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार है और वही विशेष समुदाय के लोग अपने आप से तड़ी पार हो गए हैं। और सदियों से चले आ रहे सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में तेजी आई है। और अब तमाम जातियों में बटे हुए हिंदुओ को एक होने की आवश्यकता है। इसीलिए यह सामाजिक समरसता भोज का आयोजन किया गया है।  इस अवसर पर विक्की गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता,आदर्श श्रीवास्तव, राजकेसर जी, अतुल गुप्ता,विशाल सोनकर, बृजेश मोदनवाल,हरिओम बरनवाल,विशाल पाठक,शिवम गुप्ता,सूरज पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ