AIMIM निकाय चुनाव में सभी वार्डो में उतारेगी प्रत्याशी- रिजवान शाही
AIMIM के अब्बास नगर सचिव मनोनीत
✍️नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर) आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लमीन की एक आवश्यक बैठक गुरुवार की रात नगर के भादी मुहल्ले में पार्टी के जिला महासचिव दिलराज बाबू एडवोकेट की अध्यछता में सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए AIMIM के नगर अध्यक्ष सभासद रिजवान शाही ने कहा की पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अभी से विधानसभा और निकाय चुनाव की तैयारियों में लग जाएं।सभी कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों और देश हित की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें।उन्होंने कहा की इस बार आने वाले निकाय चुनाव पार्टी नगर के सभी वार्डो से सभासद प्रत्याशी उतारेगी और पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।
श्री शाही ने कहा की पार्टी की बढ़ती जनाधार और लोकप्रियता से सभी विपक्षी पार्टियां घबराई हुई हैं।आने वाले समय AIMIM प्रदेश औऱ देश की सबसे पार्टी बन कर उभरेगी।
बैठक में सर्वसम्मति से नगर निवासी मो. अब्बास को नगर सचिव मनोनीत किया गया।
उक्त अवसर पर यासिर पठान, शम्स इराकी, मोहम्मद अमजद, मो. आसिफ नदवी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ