पिकअप के धक्के से मछली विक्रेता की मौत
ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से मारी टक्कर
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)।स्थानीय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार में शुक्रवार की शाम सात बजे एक पिकअप चालक ने मछली विक्रेता की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । भिड़ंत इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया । खबर लगते ही खेतासराय पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी गई।
जानकारी के मुताबिक खेतासराय थाना क्षेत्र के मारूफपुर निवासी 35 वर्षीय शिव जी सोनकर
पुत्र सुरेश सोनकर बेहद ही गरीब होने के कारण मछली बेच कर अपने परिवार की जीविका चलाता था । रोज की तरह आज भी वह कलवारी पोखरा मोड़ के पास सड़क किनारे मछली बेच कर शाम सात बजे गुरैनी बाजार में सब्जी लेने के लिए बाइक से जा रहा था । मुख्य मार्ग पर स्थित संजय विश्वकर्मा की आरा मशीन के पास पहुँचते ही जौनपुर की ओर से आ रही ट्रक के पीछे चल रहे पिकअप वाहन के चालक ने ओवरटेक करके पास लेना चाहा तो अचानक ठीक सामने बाइक लेकर शिवजी सोनकर आ गया। इतने में पिकअप वाहन के चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक चालक शिवजी सोनकर को सामने से जोरदार टक्कर मारते हुए तेज गति से खेतासराय थाना क्षेत्र होकर शाहगंज की ओर भाग गया। वहाँ मौजूद राहगीरों ने तुरंत यूपी डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। खेतासराय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर ले गए , जहां डॉक्टरों ने स्थित गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने अपने ही वाहन से बेहद ही जागरूकता दिखाते हुए घायल को जिला अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
0 टिप्पणियाँ