पर्यावरण सुरक्षा व नारी सशक्तिकरण पर स्वयंसेवक सेविकाओं ने दिया जोर
रैली निकाल गांव में भ्रमण कर किया जागरूक
मार्टिनगंज (आजमगढ़)। को ओम प्रकाश मिश्र स्मारक महाविद्यालय फूलेश आजमगढ़ में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवें दिन पूर्व की भांति कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कार्यक्रम अधिकारीयों द्वारा विभिन्न विषयों पर जैसे- पर्यावरण सुरक्ष, नारी सशक्तिकरण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर एक पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई जिसमें सभी स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डिंपल प्रजापति द्वितीय स्थान बबीता भारती व तृतीय स्थान रंजना यादव ने प्राप्त किया इसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई का कार्य किया गया एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी कमाल अख्तर, डॉ प्रतिमा सिंह, संतोष कुमार गुप्ता व प्रवक्ता प्रेम प्रकाश व सभी स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाये आदि उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ