डीआईओएस दफ्तर में तालाबंदी कर भरेंगे हुंकार : रमेश
माध्यमिक शिक्षकों ने दूसरे दिन भी किया तूफानी दौरा
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। 24 फरवरी को जिले के डीआईओएस कार्यालय में होने वाला धरना प्रदर्शन एतिहासिक होगा। धरने में शिक्षक दफ्तर के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर वहीं प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इस दौरान कार्यालय के किसी भी कर्मचारी अधिकारी को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यह फैसला माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और नवगठित शिक्षक एकता समिति के सदस्य रमेश सिंह की अगुवाई में गुरुवार को शिक्षकों ने लिया है। उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए आंदोलन के अगुआ रमेश सिंह ने कहा कि जनपद स्तर पर लम्बित दो प्रमुख समस्याओं-(01)N.P.S.की कटौती एवं राज्यान्श का सम्बन्धितो के खाते में अंतरण (02) आयोग चयनित नव-शिक्षक साथियों को व्यक्तिगत हलफनामे के आधार पर वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने सहित कई अहम मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा। आंदोलन में हजारों की संख्या में शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का जमावड़ा होगा। इसके लिए जनपद के सभी छह प्रमुख तहसीलों, और 21 विकास खंड अंतर्गत माध्यमिक इंटर कॉलेज में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
सदर तहसील के विद्यालयों में हुआ व्यापक जनसंपर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ
के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नवगठित शिक्षक एकता समिति के सदस्य रमेश सिंह ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों में गुरुवार को दूसरे दिन भी व्यापक जनसंपर्क किया।
सदर तहसील के हरगोविन्द इन्टर कालेज जफराबाद, के0पी0पान्डेय इन्टर कालेज जफराबाद, रामेश्वरम् इन्टर कालेज राजेपुर, बयालसी इन्टर कालेज जलालपुर, राष्ट्रीय इन्टर कालेज मंहरेव पुरेव, इन्टर कालेज भवनाथपुर, कुटीर इन्टर कालेज चक्के और दयानंद उ0मा0वि0 थौर का दौरा करते हुए शिक्षकों से प्रदर्शन में पहुंचने की अपील हुई। इस दौरान इन विद्यालयों में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षक साथियों जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की मनमानी और लेन-देन की संस्कृति पर अंकुश लगाने के लिए आप सभी को एकजुट होकर संघर्ष करने के लिए आगे आना होगा। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह द्वारा इन्टर कालेज सेनापुर, इन्टर कालेज भौरा और मथुरा सिंह इन्टर कालेज कोईलारी में शिक्षकों से सम्पर्क कर धरने को सफल बनाने की अपील की गयी। जनपद भ्रमण अभियान में रमेश सिंह के साथ जिला मंत्री तेरस यादव और सरोज कुमार सिंह के साथ अरूण कुमार सिंह ने इन विद्यालयों का दौरा किया।
0 टिप्पणियाँ