शेरवानी की दुकान में भीषण आग से लाखों का नुकसान
अग्निशमन विभाग की 4 गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
जौनपुर के ऐतिहासिक अटाला मस्जिद के ठीक सामने स्थित है दुकान
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के ऐतिहासिक अटाला मस्जिद के ठीक सामने फेमस चिकन शेरवानी की दुकान में मंगलवार को अचानक आग लग गई।
विद्युत शार्ट सर्किट से लगी इस आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया, लेकिन अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की सक्रियता से लोगों की जान बचाते हुये आग पर काबू पा लिया गया।
आग की सूचना मिलते ही एसपी सिटी डा0संजय कुमार व नगर क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र दूबे, शहर कोतवाल संजीव मिश्रा सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गये। आग पर काबू पाने के लिए पुलिस बल ने काफी मशक्कत की उसके बाद पहुँची दमकल की चार गाड़ियाँ ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की। शेरवानी की दुकान में आग लगने से कितने रुपए की क्षति हुई हैं अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी हैं।
0 टिप्पणियाँ