Header Ads Widget

मुसीबत में फंसे राहगीरों की मददगार बनी जौनपुर पुलिस, परिवारीजनों ने पुलिस को दिया धन्यवाद

मुसीबत में फंसे राहगीरों की मददगार बनी जौनपुर पुलिस, परिवारीजनों ने पुलिस को दिया धन्यवाद
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के सीयूजी नम्बर पर फोन आया कि सर मेरे कार का टायर कोइरिडिहा से मल्हनी मार्ग पर कुहिया के पास सूनसान स्थान पर फट गया है, मेरी कार में 4 महिलाये मौजूद हैं हम काफी डरे सहमे है, सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा पीआरओ निरीक्षक मनोज सिंह को सहायता करवाने हेतु निर्देशित किया। पीआरओ द्वारा थाना सरायख्वाजा व डायल-112 को तत्काल मदद हेतु अवगत कराया गया। सूचना पर मौके पर 05 मिनट के करीब पीआरवी-2341, पीआरवी-3817 व थाना सरायख्वाजा के पुलिसकर्मी कांस्टेबल पवित्र भूषण तिवारी व कांस्टेबल राम आसरे पहुंचकर राहगीरों को सहायता व सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया व आफताब आलम के कार का पहिया बदलवाया गया। पुलिस की  सहायता से खुश होकर परिजन सराहना व धन्यवाद देते हुए अपने गंतव्य को रवाना हो गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ