Header Ads Widget

पंचायत चुनाव से पहले डीएम, एसपी ने दिखाया तेवर

पंचायत चुनाव से पहले डीएम, एसपी ने दिखाया तेवर

वोट के लिये शराब पैसा बांटने वाले भेजे जायेंगे जेल


✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा साफ शब्दों में कहा कि पंचायत चुनाव में पैसा और दारू बांटने वालों को जेल भेजा जाएगा। भले वह कितना ही ताकतवर व्यक्ति क्यों ना हो। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और स्वच्छ मतदान कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है।
    वह मंगलवार को देवकली  बाजार  स्थित नागेश्वर महादेव के प्रांगण में  आयोजित जन चौपाल में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में वोट के लालच में  शराब पिलाना व पैसा बांटना अपराध है।

यदि कोई ब्यक्ति पैसा शराब बांटते हुए मिलेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने  लोगों को विश्वास  दिलाया  कि  चुनाव को सकुशल  व  निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन  ने हर तरह की तैयारी कर ली है।

पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर ने कहा कि गांव की जनता को चाहिए कि वे कोई ऐसा घृणित कार्य न होने दें  जिससे गांव नागरिकों की बदनामी हो। नौजवानों से आह्वान किया कि  वे शान्तिपूर्वक मतदान में  भाग लें और  किसी भी तरह के अपराध करने से बचें। अन्यथा कानून के गिरफ्त में  एक बार फंसने  पर जीवन बर्बाद  हो जाता है।

इस अवसर पर जिलापंचायत राज अधिकारी  संतोष कुमार व  ,उपजिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश पाठक भी अपने विचार ब्यक्त किये। इसके बाद डी एम एस पी ने सरकारी  अमरेन्द्र के साथ देवकली गांव में  भ्रमण भी किया। इस अवसर पर काले सिंह,  कमलेश यादव, बबिता सरोज,  मुन्नू सेठ, शिव बदन यादव , गुलाब  यादव,  अरुण सिंह,  अविनाश पाठक एवं त्रिलोकी पाठक आदि  उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ