हाईटेक हो रहे हैं यूपी के परिषदीय विद्यालय : गिरिश
खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने राज्यमंत्री को भेंट किया स्मृति चिन्ह
शाहगंज ब्लॉक को जिले का प्रथम प्रेरक ब्लॉक बनाने का बीईओ ने किया दावा
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। प्रदेश के आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालय पूरी तरह से हाईटेक हो रहे हैं। यहां के प्रतिभाशाली बच्चे व उन्हें शिक्षित करने वाले शिक्षक, शिक्षिकाएं बहने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए प्रेरणा ज्ञान उत्सव समारोह में खूब छटा बिखेर रहे हैं।
वह बुधवार को नगर पंचायत खेतासराय कस्बा में स्थित केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित प्रेरणा ज्ञान उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने समारोह में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा लगाए गए t.l.m. स्टाल का सूक्ष्म निरीक्षण किया । इस दौरान बच्चों द्वारा सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करने, पानी बचाने,बाल विवाह रोकने, शिक्षा को तरक्की का मुकाम बनाने जैसे तमाम मॉडल के रूप में विकसित करके लोगों को दिखाया।
समारोह का उद्घाटन राज्यमंत्री श्री यादव ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलन से किया। उन्होंने शाहगंज विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव की लगन शीलता की खुलकर सराहना की, कहा पिछले कई वर्षों से राजीव कुमार ने शाहगंज ब्लाक के विद्यालयों को जिस प्रकार हाईटेक करने का सफल प्रयास किया वह प्रशंसनीय है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने सभी शिक्षकों को प्रेरित करते हुए बताया कि विकास खण्ड शाहगंज जनपद का सबसे दूरस्थ व बड़ा ब्लॉक होने के वावजूद यहां पर मिशन प्रेरणा एवं कायाकल्प योजना के अंतर्गत सर्वाधिक कार्य हुआ है। यहां के शिक्षकों ने सबसे अधिक नामांकन करते हुए रिकॉर्ड बनाया है, विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं में यहाँ के परिषदीय स्कूलों के छात्रों ने सफलता प्राप्त करने के साथ ही उच्च मुकाम हासिल किया है।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका शाहगंज अमित कुमार यादव व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत खेतासराय दिनेश कुमार यादव तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत डॉ0रामकृष्ण यादव ने भी सभा को संबोधित किया।
कार्यक्रम में पूरे विकास खण्ड शाहगंज से 12-12 प्रेरक बालक बालिकाओं का चयन करते हुए उन्हें और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।मिशन प्रेरणा के अंतर्गत लॉकडाउन में अभिनव प्रयोग एवं नवाचारों के द्वारा प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों तथा कायाकल्प योजना में विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों के साथ साथ ग्राम पंचायत अधिकारियों को मिलाकर कुल 150 लोगो को सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की गयी।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से अभिनव जूनियर हाईस्कूल गुरैनी की छात्राओं द्वारा किया गया जिनकी जोरदार प्रस्तुति ने सभी को तालियां बजाने हेतु मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक डॉ0सभाजीत यादव एवं अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी अनुराग राय ने किया।
इस अवसर पर बदीउज्जमा, वीरेन्द्र कुमार,अखिलेश कुमार यादव, दिनेश कुमार यादव, सुबास यादव, प्रशान्त मिश्र, धर्मेंद्र सिंह, मोहम्मद मुस्तफा, वीरेंद्र सिंह, डॉ अभिषेक सिंह,कृष्ण मुरारी मौर्य, अशोक कुमार सोनकर,राम सकल यादव, रजनीश सिंह, मनोज कुमार यादव, राधेश्याम मिश्र,डॉ0सुरेश चंद्र मौर्य, अनिरुद्ध मौर्य, पंकज कुमार सिंह,अशोक मौर्य, सुधा गौतम, अनिता पाल, रेनू आर्या, खुर्शीद आलम, चंद्रमणि मिश्र, डॉ0शिवानी मौर्य,सबा परवीन, गजाला अंजुम, ममता गुप्ता, डॉ अमलेंद्र गुप्ता अन्य सम्मिलित रहे।
बच्चों के मॉडल देख प्रसन्न हुए मंत्री
✍️ प्रणय तिवारी
शाहगंज। सोंधी ब्लाक के चार न्याय पंचायत खेतासराय, पारा कमाल, जमदहाँ और रुधौली के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में कन्या प्राथमिक विद्यालय बिसवां, प्राथमिक विद्यालय रुधौली, कंपोजिट विद्यालय अर्जुनपुर, प्राथमिक विद्यालय गोरारी, यूनुसपुर, मनेछा विद्यालय शेखपुर मनसूर अली, प्राथमिक विद्यालय शाहपुर , गोधना, खेतासराय समेत तमाम विद्यालय के अध्यापक ने स्टॉल लगाया ।
शाहगंज ब्लाक के बीडीओ राजीव यादव, खंड विकास अधिकारी अनुराग राय ने राज्यमंत्री श्री यादव को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर
इओ अमित कुमार, अशोक मौर्य, अखिलेश यादव अमित मौर्य अन्य मौजूद रहे ।
प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का आयोजन
✍️प्रणय तिवारी
सुइथाकला| क्षेत्र के अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय अशोकपुर कला मे बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी आर एन पाठक के नेतृत्व में प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का आयोजन किया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र प्रमुख कबिता वर्मा व विशिष्ट अतिथि द्वय हृदय प्रसाद सिंह रानू व पूर्व प्रधानाचार्य डाक्टर रणजीत सिंह ने माॕ शारदा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत किया गया|तत्पश्चात शिक्षा क्षेत्र के संकुल स्तर के बच्चों के द्वारा जहाॕ एकल गीत,कौव्वाली,भाषण कला आदि में एक से बढ़कर एक शिक्षा प्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहीं संकुल स्तर पर टीएलएम के माध्यम से शैक्षिक स्टाल लगाकर उपस्थित लोगों को परिषदीय शिक्षा के प्रति प्रेरित करने का प्रयास किया गया|कार्यक्रम मे परिषदीय शिक्षा मे बेहतरीन कार्य करने वाले 12अध्यापको और प्रधानाध्यापको तथा भाषा और गणित पर नियन्त्रण रखने वाले9बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया|अन्त मे खण्ड शिक्षा अधिकारी आर एन पाठक ने लोगों के प्रति आभार जताया और संचालन अजय मिश्रा व नरेन्द्र बहादुर सिंह ने किया| आभार विधालय के प्रधानाचार्य सती श सिह ने किया।इस दौरान पंकज सिंह, दुष्यन्त मिश्रा,संजय सिंह, इन्द्रजीत सिंह,डा.रणन्जय सिंह,अनुपमा अग्रहरि,पारस नाथ यादव राधेश्याम डा 0 रमेश पाडेय रबिन्द्र भाष्कर ,उमेश यादव अन्य मौजूद रहे|
0 टिप्पणियाँ