कार्यकर्ता के इलाज के लिए पूर्व सीएम ने दिए एक लाख
अखिलेश यादव की दिलेरी पर कार्यकर्ताओं ने जताया आभार
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता रिजवान हैदर राजा को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनकी गंभीर बीमारी से इलाज के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की है। इस राशि का चेक समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव व जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह को प्राप्त हुआ। जिसे पार्टी नेताओं ने रिजवान हैदर राजा को कार्यालय में बुलाकर सोमवार को यह चेक सौंप दिया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि एक कार्यकर्ता की मदद के लिए अखिलेश यादव ने एक लाख रूपये का चेक भेज कर ना सिर्फ कार्यकर्ताओं का दिल जीत लिया, बल्कि समाज को यह संदेश दिया कि वह हमेशा कार्यकर्ताओं के सुख दुख में साथ खड़े रहेंगे । क्योंकि जब भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से जौनपुर के किसी भी कार्यकर्ता के मदद मागा गया है कभी उन्होंने निराश नहीं किया। लगातार मदद देने का काम किया। इस मौके पर पार्टी के महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस तरह से एक आम कार्यकर्ताओं की मदद करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे आते हैं। उससे हम सभी का हौसला बढ़ता है । हम सभी जौनपुर के सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं तरफ से उनका आभार प्रकट करते हैं । वरिष्ठ नेता पूनम मौर्या ने कहा कि उम्मीद करते हैं की समाजवादी पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता रिजवान हैदर राजा हमेशा मुस्कुराते हुये हमारे बीच पार्टी के कार्य में जुटे रहेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे श्याम बहादुर पाल, राहुल त्रिपाठी , रुखसार अहमद, ईश्वर लाल यादव अन्य उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ