मोनिका बनी थानेदार तो अंजली बनी एसएसआई
मिशन शक्ति के तहत केराकत की बेटियों का बढ़ाया सम्मान
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। महिला सशक्तिकरणके तहत रविवार को केराकत तहसील की तीन बेटियों का सम्मान बढ़ाया गया। एक बेटी को इंस्पेक्टर, एक बेटी को थानेदार और एक बेटी को उपनिरीक्षक बनाकर मुख्यमंत्री की नीतियों पर अमल करते हुये उन्हें पुलिस की बारीकियों को नजदीक से समझने का मौका दिया गया।
थाना चंदवक का प्रभार क्षेत्र के कछवन निवासी रमाशंकर शर्मा की बेटी मोनिका को तथा एसएसआई की जिम्मेदारी अंजली गुप्ता पुत्री सुरेश निवासी कस्बा चंदवक ने संभाला।
इस दौरान आए प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी, उसके निराकरण के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया। इस दौरान थानाध्यक्ष संजय सिंह मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण के तहत ऐसे कार्यक्रमों से पुलिस व महिलाओं के बीच होने वाली घटनाओं में सेतु का काम करेगी।
प्रभारी थानाध्यक्ष मोनिका शर्मा ने पारिवारिक विवाद से संबंधित नगीना देवी के आए प्रार्थना पत्र को निस्तारण करते हुए कहा कि परिवार की समस्या को पहले परिवार के वरिष्ठ सदस्यों व पड़ोसियों के बीच रखकर समस्या का समाधान तलाशें यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।पुलिस हर प्रकार से सहायता करेंगी। एसएसआई अंजली गुप्ता ने महिलाओं से कहा कि अराजकतत्वों से निर्भीकता से मुकाबला करें कोई परेशानी होती है तो पुलिस के साथ ही 1090 पर सूचित करें त्वरित समाधान किया जाएगा।थानाध्यक्ष का पद संभालने के संबंध में पूछे जाने पर मोनिका शर्मा ने कहा कि बहुत अच्छा लगा। जिम्मेदारी का सम्यक निर्वहन करना सुखद महसूस हुआ। महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करना चाहिए। महिला हेड कॉन्स्टेबल भारती सिंह ने घरेलू झगड़े पर बड़े बुजुर्गों के मध्यस्थता पर निवारण हेतु बताया। इस अवसर पर दुधौड़ा से श्रुतिका भारद्वाज ,कछवन से चंद्र किरण सिंह,सोनी सिंह जमुआ,व महिला सुरक्षा समिति ग्रुप से दर्जनों आई महिलाओं व युवतियों ने अपने अपने सुझाव दिए।
आकांक्षा बनी एक दिन की कोतवाल, संभाला कार्यभार।
✍️मोहम्मद असलम खान
केराकत। मिशन शक्ति के तहत एक दिन के लिए केराकत कोतवाल बनी 9 वीं कक्षा की छात्रा आकांक्षा पाल ने रविवार को अपना तेवर दिखाते हुए कई फरियादियों की फरियाद सुनी व आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिया। उन्होंने महिला चौकी का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। चन्दवक थानान्तर्गत ग्राम मढ़ी गांव निवासी पंचायत विभाग के कर्मचारी अरविन्द पाल की पुत्री व गोमती पब्लिक स्कूल छितौना की छात्रा आकांक्षा पाल कोतवाल की कुर्सी पर तो बाएं तरफ थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह बैठे। सबसे पहले एक एक्सीडेंट का मामला आया। जिस पर वह दोनों पक्षों को समझा बुझाकर लापरवाही से वाहन न चलाने की हिदायत दी। इसके बाद अन्य दो फरियादियों की फरियाद सुनकर सम्बन्धित चौकी को आवश्यक विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद जन सुनवाई केन्द्र से रजिस्टर मंगाकर एक मामले में वादी पक्ष को फोन कर उसके मामले की स्थिति को जाना और पुलिस की कार्रवाई पर वादी के संतुष्टि की जानकारी ली।
नामित कोतवाल बनी आंकाक्षा पाल ने होली और शबेबारात पर शान्ति समिति की बैठक को सम्बोधित करते सबसे मिलजुल कर त्यौहार मनाने की अपील की। आकांक्षा पाल ने बताया कि कुछ घंटे की जिम्मेदारी में बहुत कुछ सीखने और करने को मिला, उनका भी सपना है कि वह एक पुलिस अफसर बने और समाज से बुराइयों का खात्मा करें। थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने कहाकि मिशन शक्ति के तहत बेटियों को प्रोत्साहित करने के उन्हे एक दिन का कोतवाल बनाया गया था। उसके पीछे उनकी सोच है कि इससे बेटियों का हौंसला बढ़ेगा और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
0 टिप्पणियाँ