ट्रक में केला के कैरेट में नीचे छुपा कर रखा गया था गाजा का पैकेट
✍️इन्द्रजीत सिंह मोर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। जिले की मड़ियाहूं पुलिस व नार्कोटिक्स विभाग की टीम ने संयुक्त घेराबंदी से बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ट्रक से करीब छह कुन्टल गांजा बरामद किया है। दो टीमें ने मौके से चार तस्करो को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मड़ियाहूं के कोतवाली अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे । इसी दरम्यान नार्कोटिक्स विभाग के प्रभारी मनोज सिंह ने उन्हे सूचना दिया कि एक ट्रक में गांजा लादकर रानीपुर चैराहे की तरफ जा रही है। सूचना मिलते ही कोतवाली मौके पर पहुंच गये थोड़ी देर में एक ट्रक डीएल 1 जीसी 2017 को रोका गया तो उसमें बोरो में भरा 590 किलो गांजा पाया गया। ट्रक पर सवार तस्कर 1.नसरत उल्लाह पुत्र अब्दुल्लाह खान निवासी ग्राम बांसगाँव पो0 महोली तहसील कैसरगंज थाना हुजूरपुर जिला बहराइच 2.छत्तर पुत्र दवारिका प्रसाद निवासी ग्राम महोली (लाब्दा) पो0 महोली,तहसील कैसरगंज थाना हुजूरपुर जिला बहराइज 3.मोहम्मद इलाज अमहद पुत्र स्व0 जुबेर खान निवासी ग्राम लखवापुर बहरइचा पो0-कटका भगतपुरवा तहसील कैसरगंज थाना हुजूरपुर जिला बहराइज 4.रज्जब अली पुत्र सुबराती निवासी पुरैनी ,पो0-बैरीमहेशपुर ,तहसील कैसरगंज,थाना हुजूरपुर जिला बहराइज के कब्जे से कुल 590 कि0ग्रा0 नाजायज गाँजा दिनांक-20.03.2021 को बरामद हुआ, जिसे कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने टीम की सराहना की है।

0 टिप्पणियाँ