Header Ads Widget


समाज के लिए आज भी नजीर हैं श्रीमती उषा सिंह-डॉ मेजर ....



 पति के गुजरने के बाद भी जरूरतमंद गरीबों की कर रही मदद



महिला सशक्तिकरण के मौके पर हुआ भव्य समारोह


✍️देवेंद्र यादव
जौनपुर। जिले के सहकारी पी0जी0 कॉलेज मिहरावां में बुधवार को महिला सशक्तिकरण के मौके पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण से जुड़े कई मामले पर व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती उषा सिंह टी0डी0पी0जी0 कॉलेज व विशिष्ट अतिथि  श्रीमती श्वेता सिंह रही । 
महाविद्यालय के प्राचार्य  डॉ0 मेजर सत्येंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि के  व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर  प्रकाश डालते हुए  बताया कि महिला सशक्तीकरण से जुड़े सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक और कानूनी मुद्दों पर संवेदनशीलता और सरोकार व्यक्त किया जाता है। सशक्तीकरण की प्रक्रिया में समाज को पारंपरिक पितृसत्तात्मक दृष्टिकोण के प्रति जागरूक किया जाता है। जिससे समाज में हमारी महिलाएं, बहन, बेटियां उच्च मुकाम हासिल कर सकें। 
उन्होंने कहा कि समारोह की मुख्य अतिथि ऐसी  शख्सियत हैं, जिन्होंने कभी हार नहीं मानी।
 पति की एक घटना में गुजर जाने के बाद भी उन्होंने अपने हौसले को टूटने नहीं दिया। आप के पति डॉ अजीत कुमार सिंह कुटीर चक्के डिग्री कॉलेज में जूलॉजी विभाग में रीडर एवं साइंटिस्ट्स थे । 
इस समय श्रीमती उषा सिंह जनपद के सबसे बड़े कॉलेज टी0डी0पी0जी0कॉलेज जौनपुर में सेवारत है, पिछले 17 सालों में कॉलेज में विभिन्न पटल पर रही है।  जहां उन्होंने पूरी मेहनत और लगन से कार्य व दायित्यों को निभाया है।
 मौजूदा समय में वह कॉलेज प्राचार्य कार्यालय में कार्यरत हैं,  नौकरी के साथ-साथ पूरी ऊर्जा और मनोयोग से  सामाजिक काम में भी जुटी रहती है।
 कोरोना काल के दौरान जहां लोग घर से भी निकलने में डरते थे उस दौरान अपनी उद्भव संस्था के माध्यम से गरीबों की बस्तियों में राशन किट बांटने से लेकर रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन वह जरूरतमंद राहगीरों को घर से खाना बनाकर भेजने का काम निरंतर करती रही।
 इसके साथ ही साथ उद्भव संस्था के माध्यम से कोरोना के समय मे जरूरत मंद महिलाओ को मास्क बनवाने के माध्यम से उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाया ।
 उद्भव संस्था की फाउंडर और चेयरमैन इन्हीं की बेटी मानवी अजीत सिंह है, मौजूद समय मे उद्भव संस्था की तरफ से घरेलू उत्पाद बनाए जा रहे हैं। जिनमें एक दर्जन महिलाओं को रोजगार का अवसर मिला है।
 आप की दो पुत्रियां हैं बड़ी पुत्री वेदिता आनंद सिंह आईआईटी रुड़की से रिसर्च वर्क कर रही है। छोटी बेटी मानवी अजीत सिंह आईआईटी दिल्ली में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट है ।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक राजीव सिंह ने मुख्य अतिथि की सराहना किया किया । इस अवसर पर सहकारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य  शिव शंकर सिंह यादव व  महाविद्यालय के प्रबंध तंत्र के वरिष्ठ सदस्य श कमलेश राय,  महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती डॉ0 पुष्पा सिंह, डॉ0 श्याम नारायण सिंह, डॉ0 राणा प्रताप सिंह, डॉ0 रणधीर कुमार , डॉ0योगेंद्र प्रताप सिंह, डॉ0 विकास सिंह, डॉ0 नितेश कुमार यादव अन्य उपस्थित रहे । संचालन एवं आभार डॉ अरविंद सिंह ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ