भाजपा सरकार में अल्पसंख्यक हुये बेहाल।
झूठ बोलनें में माहिर है झूठ बोलकर आई सत्ता में भाजपा-- आरिफ़ खाँन।
2022 में बनेगी कांग्रेस पार्टी की सरकार कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरिफ़ खाँन।
✍️मोहम्मद असलम खान
केराकत। केराकत के सिहौली चौराहा स्थित मण्डल कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक बैठक सम्पन्न हुआ। इस दौरान बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को मुख्यअतिथि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आरिफ़ खाँन नें कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार में हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई आपस में हैं सब भाई भाई के नारों के साथ सभी धर्म समुदायों के लोगों को साथ लेकर चलती थी और सभी लोगों का विकास होता था। वर्तमान समय में भाजपा की सरकार है इस सरकार में बेरोजगारी,महंगाई, किसानों के साथ हो रही दबंगई,लूट,हत्या, सरकारी दफ्तरों में चलरहे घूसखोरी आदि की समस्याएं रूकनें का नाम नहीं ले रही है।आइये हमसब मिलकर संकल्प के वादा करें कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस पार्टी की सीटें निकाल कर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाकर हमलोग तभी दमलेगें। श्री खाँन नें कहा कि आपसभी लोग अभिसे घर घर जाकर जनताको जागरूक करने का काम करें और उनको बतायें कि भाजपा सरकार में आयेदिन बढ रही महंगाई,लूट हत्या बालात्कार और किसानों के साथ हो रहे अत्याचार को रोकनें में भाजपा की सरकार बेलकुल फेल है।बैठक में जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आरिफ़ खाँन नें तबरेज़ खाँन को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ज़रकाब खाँन ( अलि ) जिला उपाध्यक्ष जानें आलम खाँन,जिला महासचिव मोहम्मद ताहिर,सूरज सिंह राजपूत, नगर अध्यक्ष आजाद कुरैशी, पूर्व प्रधान दानिश अख्तर खाँन, बेचन यादव प्रधान,अल्ताफ खाँन, आकिब खाँन, अरमान खाँन, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष लालता चौधरी संचालन जिला उपाध्यक्ष जानें आलम नें किया।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ