Header Ads Widget

जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, गिरीश


जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, गिरीश



खुटहन ब्लाक के इमामपुर गांव में राज्यमंत्री ने लगाई चौपाल



✍️प्रणय तिवारी

शाहगंज। आवास एवं नियोजन राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ब्लॉक, तहसील से लेकर सभी सरकारी दफ्तरों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जा रहा है।
 वह शनिवार को खुटहन ब्लाक के इमामपुर गाँव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण कर रहे थे। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियो को ग्रामीणो की हर समस्या का एक सप्ताह के भीतर समाधान कर अवगत कराने का निर्देश दिया। 
         गाँव के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित चौपाल में पहुँचें मंत्री ने वहां जुटे दर्जनों  ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उनके समक्ष बृद्ध, बिधवा और निराश्रित पेंशन, आवास, बिजली, पानी, जाबकार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि समस्याओं से संबंधित दर्जनो प्रार्थना पत्र दिए गये । जिसके निस्तारण को उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़ाई के साथ निर्देशित किया। मंत्री ने चौपाल में केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को एक एक कर गिनाया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बगैर किसी भेदभाव के सिर्फ विकास करना चाहती है। इस मौके पर बीड़ीओ गौरवेंद्र सिंह, प्रेमचंद तिवारी, बेचन पाण्डेय, बीईओ अरुण यादव, सीएचसी अधीक्षक राजेश रावत, जेई संतोष यादव, श्रीकृष्ण पांडेय, महेद्रसिह, कमला सिंह, सुभाष राजभ शिव प्रसाद  चौधरी, अजीत प्रजापति, एडीओ पंचायत हौशिला सिंह, अजय सिंह, राजेंद्र सिंह, सोनल व मंत्री के मीडिया प्रतिनिधि मनीष श्रीवास्तव, खुशीराम मिश्र काका,  गिरीशचंद्र तिवारी  मुख्य रूप से  मौजूद रहे।



बॉक्स

जोरदार नारेबाजी के साथ हुआ स्वागत
शाहगंज। खुटहन विकासखंड के इमामपुर में चौपाल में पहुंचे आवास एवं नियोजन राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव का स्वागत ग्रामीणों ने जोरदार नारेबाजी के साथ किया । भाजपा के सभासद मनीष कुमार गुप्त, जगदंबा प्रसाद पांडेय, खुशीराम मिश्र काका, गिरीशचंद्र तिवारी समेत भारी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने मंत्री को अपने समक्ष पाकर खुशी जताया।  कहा कि आजादी के 70 साल बाद आज तक गिरीश यादव जैसा जनप्रतिनिधि नहीं मिला था।  जो जनता की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ