Header Ads Widget

जन शिकायतों के निस्तारण नही होने पर होगी कार्यवाई - डीएम

जन शिकायतों के  निस्तारण नही होने पर होगी कार्यवाई -  डीएम

संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद रहे जिलाधिकारी
✍️मोहम्मद असलम खान
केराकत(जौनपुर)। सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक मंगलवार को पूर्वान्ह दस बजे जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित हुई।  बैठक में आये फरियादियों के मामले को निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने तत्काल निस्तारण की चेतावनी दिया। साथ ही जिस भी क्षेत्र से राजस्व की ज्यादा शिकायते आ रही है। उस क्षेत्र के लेखपाल पर कार्यवाई का निर्देश दिया। जमीन सम्बन्धी मामलों में एक कुशल लेखपालों की टीम बनाकर विवाद का निपटारा करने का सुझाव दिया। मतदाता सूची परिक्षण व सूची में नाम जोड़ने की सारी प्रक्रिया को उपजिलाधिकारी के निर्देशन में पूरी करने के साथ ही पिछले तहसील दिवस पर पड़े प्रार्थना पत्रों को सभी राजस्व कर्मियों में बांटकर उनका भी फीडबैक लेने की बात कही। 
 बैठक में फरियादियों की गुहार सुनने आये पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर ने सभी थानेदारों व चौकी इंचार्जों को सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हर तरह से सतर्कता बरतने के साथ ही संवेदनशील अपराधियों पर गुंडा एक्ट, गैंगेस्टर व एनएसए की प्रभावी कार्यवाई करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा,पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर,सीडीओ अनुपम शुक्ला, उपजिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश पाठक, क्षेत्राधिकारी शुभम तोडी, जिला विकास अधिकारी, बीबी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी एके मिश्रा, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी दयानन्द सिंह चौहान , प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह राजस्व कर्मी व चारों थानों के प्रभारी व चौकी इन्चार्ज उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ