Header Ads Widget

चिकित्सकों की उपेक्षा कर रही है सूबे की भाजपा सरकार, लाल बहादुर...


चिकित्सकों की उपेक्षा कर रही है सूबे की भाजपा सरकार, लाल बहादुर...

सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक में हुई संगठन की समीक्षा


✍️ इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। समाजवादी चिकित्सा सभा के जिला अध्यक्ष फौजदार यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को कोर कमेटी की बैठक हुई।
 जिसमें  मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने   जिले भर के चिकित्सकों से समाजवादी पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने आरोप लगाया  कि भाजपा सरकार में हर तबका परेशान है, समाजवादी पार्टी की जब सरकार थी चिकित्सा विभाग में बहुत सारे काम हुए। डॉक्टरों की हर सुविधा का ध्यान समाजवादी सरकार दे देती थी लेकिन आज चिकित्सा सुविधाओं में बहुत कमी आई है, डॉक्टरों को जो सुविधा मिलनी चाहिए। वह नहीं मिल रहा है। इससे साबित होता है कि सरकार  डॉक्टरों के प्रति असंवेदनशील है, कोरोना जैसे महा बीमारी में जहां डाक्टरों ने मेहनत परिश्रम के बल पर इस बीमारी से लड़ने का काम किया वही भाजपा सरकार को जो सुविधाएं इस बीमारी से लड़ने के लिए देनी चाहिए थी। सरकार इसमें पूरी तरह फेल रही लेकिन डॉक्टरों को बहुत-बहुत बधाई के अपनी  जान की बाजी लगाकर भी कोरोना वायरस से लड़ने का काम किया । आज वही समाजवादी चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी बनती है कि समाज की हर वर्ग को बताये कि समाजवादी सरकार द्वारा जो सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। उसको जन जन तक पहुंचा कर समाजवादी सरकार बनाने का संकल्प ले।
 बैठक में मुख्य रूप से हिसामुद्दीन शाह,राहुल त्रिपाठी, रुक्शार अहमद, डॉ अनिल यादव, डॉ दुर्गेश यादव, डॉ मुरलीधर कुशवाहा, डॉ विनोद यादव, डॉ प्रदीप यादव, डॉ महेंद्र कुमार पाल, डॉ राजेश गौतम, डॉ भरत सिंह, डॉ दूधनाथ विश्वकर्मा, डॉ दिनेश कुमार, डॉ अमृतलाल मौर्या, डॉ जयप्रकाश पाल अन्य  उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ