प्रदर्शनी में दिखी बेसिक शिक्षा विभाग की रोचक उपलब्धियां
सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर कलक्ट्रेट प्रेक्षागृह में लगाई गई थी प्रदर्शनी
✍️प्रणय तिवारी
जौनपुर। प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर कलक्ट्रेट प्रेक्षागृह में शुक्रवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के एमएलसी लक्ष्मण आचार्य रहे ।
समारोह में जिले के सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा विभाग से जुड़ी कई ऐतिहासिक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, इसे देखते हुए मुख्य अतिथि शिक्षक व अन्य वक्ताओं ने विभाग के अच्छे कार्यों की खूब सराहना की।
प्रदर्शनी में सिकरारा के कम्पोजिट विद्यालय अलीगंज, सीहीपुर, प्राथमिक विद्यालय रंजीतपुर, मदारपुर और कूलहनमऊ के शिक्षकों द्वारा मिशन प्रेरणा की गतिविधियों, प्रिंट रिच सामग्रियों और और TLM का स्टाल लगाया गया । कूलहनमऊ द्वारा प्रदर्शित वर्णाक बैंक, वर्ण अक्षर पासे सहित सभी विद्यालयों के स्टाल की भूरि, भूरि प्रशंसा हुई।
मुख्य अतिथि लक्ष्मण आचार्य, विशिष्ट अतिथि बदलापुर विधायक रमेश मिश्र, जफराबाद विधायक हरेंद्र प्रताप सिंह, मड़ियाहूं विधायक डॉ लीना तिवारी, डीएम मनीष वर्मा समेत अन्य
अधिकारियों ने बेसिक शिक्षा विभाग के इस स्टाल की सराहना की।
सीहीपुर का ई पाठशाला सेल्फी पॉइंट विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा और समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों ने अपनी सेल्फी खिंचवाई। प्रदर्शनी लगाने में गीता सिंह, मंजू पांडेय,बबिता सिंह प्रीति राय, नीलम सिंह चौहान,पुष्प यादव, किरण सिंह , राजश्री सिंह ,नीलम सिंह व ए आर पी शैलेश चतुर्वेदी, सुरेश यादव और ब्लॉक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह का विशेष योगदान रहा।
यह कर्यक्रम बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी , जिला समन्वयक कार्यक्रम प्रशिक्षण सुरेश पांडेय, बीओ राजीव यादव व अजय मौर्य की देखरेख में सम्पन्न हुआ।


0 टिप्पणियाँ