--बीआरसी पर प्रेरणा ज्ञानोत्सव सौ दिन अभियान में बतौर अतिथि कहा
मछली शहर के शिक्षकों ने बनाया अद्भुत मुकाम
✍️नवेन्दु सिंह
मछलीशहर। परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प के तहत भौतिक परिवेश अच्छा हो गया है। प्रशिक्षित शिक्षक संसाधन से पूर्ण होकर शिक्षा दे रहे है। सभी प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए सक्रिय हो जाय यह बातें उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह बीआरसी पर आयोजित प्रेरणा ज्ञानोत्सव 2021 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहा।
वह बुधवार को मछली शहर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मछली शहर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी शैल पति यादव और यहां के शिक्षकों ने बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने में अग्रणी भूमिका निभाया है । इससे साबित होता है कि यहां के अधिकारी और शिक्षक बच्चों की शिक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। उन्होंने भरोसा दिया कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के संबंध में ग्रामीण स्तर पर जब कभी किसी प्रकार की जरूरत होगी तो हमारी मदद ली जा सकती है।
इसके पहले उप जिलाधिकारी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन अर्चन किया। सरस्वती वंदना किया गया। बीईओ शैलपति द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत किया गया। पीपीटी के माध्यम से एआरपी डॉ संतोष तिवारी ने प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम को उपस्थित शिक्षको तथा एसएमसी अध्यक्ष तथा अभिभावकों को दिखाकर समझाया गया।
कार्यक्रम में बीईओ शैलपति यादव ने कायाकल्प और मानव संपदा के बारे में बताया।
संचालन एआरपी शिवाकांत तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रोहित यादव,अखंड सिंह, माहेश्वरी मिश्र,वीरेंद्र यादव, प्रतापचन्द्र, धर्मेंद्र तिवारी आदि सक्रिय रहे।

0 टिप्पणियाँ