Header Ads Widget

मोदी योगी जी के शासन मे प्रदेश का हो रहा है विकास ---राज्य मंत्री


मोदी योगी जी के शासन मे प्रदेश का हो रहा है विकास ---राज्य मंत्री


सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा


✍️प्रणय तिवारी

शाहगंज (जौनपुर) जब से मोदी योगी जी की सरकार प्रदेश मे बनी है।तब से लगातार विकास हो रहा है।
यह बाते शनिवार को उपाध्यक्ष पूर्वाचल विकास बोर्ड दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री  दयाशंकर मिश्र" दयालु " ने मुख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्धन योजना एंव विधानसभा शाहंगज की विकास पुस्तिका का विमोजन सुइथाकलां ब्लाक के मीटिंग हाल मे कार्रकर्ताओ को बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी जी जब से प्रदेश के मुख्यमंत्री बने है तब हे तब से प्रदेश का विकास लगातार हो रहा है।उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार का चार साल का कार्य काल पूरा हुआ।तब से विकास की गंगा बह रही है।अपराधी प्रदेश छोडकर योगी जी के डर से भाग ग ए है।गरीबो की सारी योजना जनता के पास पहुंच रही है।योगी जी की सरकार से हर जाति समुदाय के लोग खुश है।उन्होने चार साल की विकास पुस्तिका का विमोचन व लगी प्रदर्शनी का भी लोकार्पण किया।उन्होने कहा कि देश मे मोदी जी प्रदेश मे योगी जी ही एक मात्र ऐसे नेता है जो देश व प्रदेश के हर समुदाय के.लोगो का ख्याल कर रहे है।उन्होने कहा कि सपा बसपा काग्रेश की जब सरकार देश प्रदेश मे थी तो ऐ लोग जनता का लुटने का काम किया।श्री मिश्र ने कार्यक्रम के शुरू वात मे मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। सभी कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी का माल्यार्पण करके स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता   उपजिलाधिकारी शाहंगज राजेश वर्मा ने किया।संचालन अध्यापक पारसनाथ यादव ने किया।आऐ हुऐ सभी अतिथियों का आभार प्रमुख प्रतिनिधि राकेश वर्मा ने किया।इस दौरान पूर्व प्रमुख रमेश सिंह खंड शिक्षा अधिकारी राजनारयण पाठक ,सतीश सिह ,भाजपा नेता बेचन सिह ,महामंत्री खुशी राम मिश्र भीम सिह ,रामस्वारथ विन्द संतोष सिह अजय मिश्र  पूर्व प्रधान सुरेश पाडेय रमाशंकर सिह ,जे ई पुष्पराज यादव  दीपक यादव सिक्रेटरी ,दुष्यंत मिश्र ,सुधाकर सिह ,रणंजय सिह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ