Header Ads Widget

चौकी प्रभारी पुष्पा वर्मा की मेहनत लाई रंग


चौकी प्रभारी  पुष्पा वर्मा की मेहनत लाई रंग 

 रूठते हुए दो दिलों का कराया मिलन

इसनेंक काम की चर्चा जोरों पर


✍️मोहम्मद असलम खान

केराकत। केराकत कोतवाली प्रांगण में  नव स्थापित  महिला पुलिस चौकी  प्रभारी पुष्पा वर्मा  के नेक प्रयासो से  रूठते हुए दो दिलों का मिलन करा दिया। 
मालूम  हो कि गत 8 मार्च को  इस महिला पुलिस चौकी का उद्घाटन हुआ था। अब तक  शुक्रवार को पहला एक प्रार्थना पत्र पड़ा। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चौरा निवासी रीता गौंड़  ने चौकी प्रभारी पुष्पा वर्मा को इस आशय का एक प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे पास तीन बच्चे हैं। मेरा पति सुनील गौंड़ ने पिछले दो वर्षों से मुझे मारते पीटते हैं और हमसे कोई भी सम्बन्ध नहीं रखते हैं।  पिछले दो साल से बात चीत भी नहीं हो पायी। जिसको गम्भीरता से लेकर चौकी प्रभारी श्रीमती  वर्मा नें दोनों पति-पत्नी को दाम्पत्य जीवन के जिम्मेदारियों को बड़े ही मार्मिक ढंग से समझा बुझाकर सभी गिले शिकवे दूर करने बर बल दिया। जिसका असर यह हुआ कि दोनों नें अपने गल्तियों का एहसास करते हुए  पूर्व की भांति  एक साथ मिलजुल कर रहनें पर राजी हो गये।और चौकी प्रभारी को यह आश्वासन  दिया कि अब हम लोगों में ऐसी कोई बात नहीं  होगी जिससे कोई कष्ट हो। चौकी प्रभारी वर्मा नें दोनों  को मिष्ठान खिलाकर पानी पिलवाया। दोनों  राजी खुशी  वापस घर चले गये।पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ