Header Ads Widget

दफ्तर में आउटसाइडर कर्मियों के खिलाफ करवाई का दिये निर्देश

 दफ्तर में आउटसाइडर कर्मियों के खिलाफ करवाई  का दिये निर्देश


स्टांप पंजीयन मंत्री के निरीक्षण में खुली मछली शहर रजिस्ट्री दफ्तर की पोल



दिखाए तेवर, भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। प्रदेश के स्टाम्प पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल सोमवार मछलीशहर तहसील मुख्यालय पर स्थित रजिस्ट्री ऑफिस का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो वहाँ हड़कम्प मच गया।
मंत्री श्री जायसवाल ने निबंधन कार्यालय में आउटसाइडर कर्मियों की उपस्थिति, फाइलों के रखरखाव में बेहद खामी, शौचालय में गंदगी देखते ही खासी नाराजगी जताते हुए विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया । 
         कहा  इस दफ्तर की व्यवस्था पारदर्शी बनाई जाए। यहाँ की खामियों को एक सप्ताह में नहीं सुधारा गया तो सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने जौनपुर के मछलीशहर तहसील में स्थित निबन्धन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने उपनिबंधक से दस्तावेजों के रख-रखाव, रिकॉर्ड रूम, कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्यप्रणाली एवं साफ-सफाई व आम जनता के लिए सुविधाओं की जानकारी ली। शौचालयों में गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान बिना अनुमति के दस्तावेजों का मुआयना कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति पर कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही उपनिबंधक को सख्त हिदायत दी कि बिना अनुमति व बिना शुल्क जमा किये किसी के मुआयने की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए निबन्धन कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया। रजिस्ट्री कराने आये हुए क्रेता, विक्रेताओं से भी जानकारी ली और बताया कि रजिस्ट्री के नाम पर किसी को भी अतिरिक्त पैसा न दें और पैसे की मांग करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की मुझसे शिकायत करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ