विज्ञान व तकनीक विषय में हुई प्रतियोगिता में दिखा दमखम
अल्फिया नूर प्रथम, शुभम गौतम रहे द्वितीय
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
जौनपुर।। शहर के टीडी कॉलेज रोड पर स्थित डीडी यस ग्रुप "नेहरू युवा केन्द्र द्वारा "विज्ञान एवं तकनीकी " विषय पर रविवार को परिचर्चा/ संगोष्ठी और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो समूहों के बीच हुई इस दिलचस्प प्रतियोगिता में (क) रॉक स्टार ऑफ डी डी यस (ख) इंस्पिरिंग विंग्स ऑफ डी डी यस ने प्रतिभाग किया ।
जिसमे प्रथम अल्फिया नूर,
दुतीय शुभम गौतम, तृतीय किशन एवम गरिमा सिंह रही।
जिन्हें नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा प्रमाण पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि व निर्णायक मंडल में प्रतीक मिश्रा (नेशनल युथ वॉलेंटियर ) , गुरूपाल सिंह व दीपेश कन्नुजिया एवम महरुबा परवीन रहे
प्रतीक ने बच्चो को प्रात्साहित करते हुए स्वामी विवेकानंद की ऊर्जा को स्मरण युवा साथियों को करते हुए कहा कि हम भारत के युवा जिनका लोहा सम्पूर्ण विश्व मानता है । साथियों युवा हवा की भांति होते है । हवा जब चलती है तो दशा व दिशा दोनों परिवर्तित कर देती है। ठीक उसी प्रकार हम युवा भी अगर अपने विद्यार्थी जीवन मे संकल्पित होकर सही दिशा में अपनी ऊर्जा आप प्रयोग करें तो हम समाज की दशा व दिशा दोनों ही परिवर्तित कर सकते है ।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शिक्षक स्नेहा सिंह व दिलरुबा उपस्थित रहे ।
संस्था संचालिका ने आयोजक को व प्रतिभागी बच्चो को धन्यवाद ज्ञापित किया।

0 टिप्पणियाँ