निःशुल्क आला हॉस्पिटल जौनपुर के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
✍️ इम्तियाज अहमद सिद्दीकी
मानी कलां/जौनपुर
आज दिनांक 21 मार्च दिन रविवार को
*एक विशाल हेल्थ कैम्प एवं आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड एवं वितरण शिविर का आयोजन हुआ*
*उदघाटनकर्ता*
*मोहम्मद आजम खान एडवोकेड*
प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी
उत्तर प्रदेश
सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया मारिजों का
स्थान कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय पश्चिम तरफ यूनानी अस्पताल के बगल में मानी कलां जौनपुर
यहाँ पर जौनपुर के स्वचलित चिकित्सक
*वरिष्ठ सर्जन डॉ.ए.ए.जाफरी साहब*
*वरिष्ठ ई.एन.टी.डॉ.राजेश चंद्रा*
*हेम्योपैथिक चिकित्सक एवं जिला होम्योपैथिक* *सुल्तानपुर*
*डॉ.फरहाना सगीर स्त्री रोग चिकित्सक*
*डॉ.रोशन फरीदी*
*डॉ.फहीम अहमद*
अपनी सेवाएं प्रदान की
इस कैम्प में *निःशुल्क*
रक्त जांच शूगर एवं हेमोगोलोबीन निःशुल्क दवा वितरण वी.पी.की जाँच दाँत परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण किया गया
इस कैम्प में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत योग्य परिवारों का 5 लाख तक निःशुल्क इलाज हेतु गोल्डन कार्ड भी बनाया गया
जब कैम्प के आयोजन के सम्बन्ध में वरिष्ठ सर्जन डॉ.ए.ए.जाफरी साहब से प्रिन्ट मीडिया के संवाददाता इम्तियाज अहमद ने पूछा कि कैम्प आप ने किस उद्देश्य से लगया है कैम्प जवाब में डॉ साहब ने बताया कि जिन भाई बहनों एवं माताओ एवं बुजुर्ग के।पास पैसों के अभाव में इलाज नही हो पाता है
और वह जिले के अस्पताल तक नही पहुँच सकते हैं
उन सभी के लिए यह स्वास्थ्य शिविर पत्थर के मील तरह साबित होगा
आने वाले दिनों में और भी कस्बो में इस तरह के आयोजन होगा जिसका लाभ ग्रामीण उठा सकेंगे जिन्हें औषधि की जरूरत है उन्हें निःशुल्क दवाये दी जयेगीं
*डॉ. मोहम्मद अकमल डॉ,वकील अहमद*
*डॉ.सरफराज अहमद,*
*अबु हुजैफा,कैलाश बिन्द,
*कमालुद्दीन,मोहम्मद मोअज्जम,मोहम्मद आसिफ,अल्ताफ अहमद ,मोहम्मद सुल्तान अहमद पत्रकार,राजेश कुमार गुप्ता,पत्रकार,आफताब अहमद सुल्तान अहमद, आदि सम्मानित गढ़ उपस्थित थे
★★★★★★★★★★★★★
समाचार एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
*राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक तरूणमित्र*
*इम्तियाज अहमद सिद्दीकी संवाददाता*
*मानी कला जौनपुर*
9695970605
9044729299
0 टिप्पणियाँ