चादर पोशी करके मनाया उर्स मुबारक
हजरत शेखू शाह बाबा के उर्स मुबारक पर जुटे हजारों जायरीन
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। हजरत शेखू शाह बाबा का उर्स मुबारक मंगलवार को बड़े ही अक़ीदत के साथ शाही पुल स्थित शेर मस्जिद में मनाया गया। यहाँ मौजूद हजारों लोगों ने शेखू शाह बाबा की मजार पर चादर पोशी करके मुल्क में अमन और चैन के लिए दुआएं मांगी ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 7 बजे कुरान खानी से हुआ, बाद नमाज जोहर जलसासीरतुन्नबी (स. अ. व. ) व नातिया मुशायरा का प्रोग्राम हुआ। जिसमें शहर के शायर व नात ख्हा हजरत ने नाते नबी का नजराना पेश करके लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जलसा सीरतुन्नबी (स. अ. व. ) में बोलते हुए हजरत मौलाना मोहिउद्दीन अहमद हैशाम ने नमाज़ की पाबन्दी से पढ़ने पर जोर दिया, शेखु शाह बाबा एक धर्म मजहब के नहीं थे । उनके दरबार में हर धर्म व मिल्लत के लोग हाजिरी देते थे और सिफ़ा पाते थे । आए हुए लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए चादर पोशी की। शेर मस्जिद के पेश इमाम मौलाना कारी जिया जौनपुरी ने शेखू शाह बाबा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यहां उनको चाहने वाले सभी धर्मों के लोग शामिल है। यही वजह है कि आज भी यहां हिंदू मुसलमान सभी वर्ग के लोग बाबा के उर्स मुबारक मौके पर मौजूद है।
इस मौके पर नसीम सिद्दीकी.रईस अहमद.. शकील मंसूरी, अरशद कुरैशी. अजवद कासमी. अहमद हफीज. मौलाना नसीम रजा. अकरम जौनपुरी. मौलाना रफीक उल कादरी. कमर जौनपुरी. मोनिस जौनपुरी. आदि जलसे की निज़ामत मज़हर आसिफ ने किया। अंत में आए हुए लोगों का शेर मस्जिद के पेश इमाम कारी जिया जौनपुरी ने शुक्रिया अदा किया।
0 टिप्पणियाँ