काममें तेजी लानें और गुड़वत्ता पर विशेष ध्यान रखने का चेरमैन नें ठिकेदार को किया निर्देशित।
निरीक्षण में निकले चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता के सख्त तेवर देख कामों में आई तेजी।
रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान
केराकत।नगर पंचायत केराकत के विभिन्न वार्डों में कराये जारहे निर्माण कार्यों में तेजी और गुड़वत्ता की जाँच करनें निकले चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता नें सर्वप्रथम पब्लिक इण्टर कालेज के पास मोहल्ला शेखजादा प्रथम में पुलिया निर्माण का निरीक्षण करते हुवे अन्य कार्यों को कराये जानें हेतु सम्बन्धित ठेकेदार को निर्देशित किया। तत्पश्चात मोहल्ला नालापार और मोहल्ला सिपाह द्वितीय से सटे हरिजन बस्ती सहित आदि कामो काभी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता ने जनता से भी मिले और अपने अपने वार्डों की समस्याओं को जनता नें चेयरमैन के समक्ष पेश किया। उन्होंने तत्काल जनहित से जुड़े कार्यों को करानें का आश्वासन दिये और ठिकेदार को सभी कामों को देखकर कार्य प्रारम्भ करानें का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता के साथ सभासद एवं व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष मनोज जायसवाल, आदि लोग उपस्थित रहे।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

0 टिप्पणियाँ