भाजपा हटाओ, प्रदेश बचाओ के नारे से गुंजा शहर,
जनवादी क्रांति यात्रा का जौनपुर में हुआ जोरदार स्वागत
जौनपुर। जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 संजय सिंह चौहान के नेतृत्व में ‘भाजपा हटाओं, प्रदेश बचाओं जनवादी क्रांति यात्रा‘
में उमड़ी भारी भीड़ । भाजपा सरकार के प्रति जनाक्रोश का मुखर प्रदर्शन साबित हो रही है। इस यात्रा का जगह-जगह जनता स्वतः स्फूर्त ढंग से स्वागत कर रही है ,और हर जगह यह संकल्प दुहराया जा रहा है कि सन् 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई जाएगी।
भाजपा के अंधेर राज का खात्मा किया जाएगा।
जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) की जनक्रांति यात्रा के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन गरियाँव बाजार मुंगरा बादशाहपुर में आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष डां संजय सिंह चौहान ने कहा
‘भाजपा हटाओं‘ के संकल्प के साथ जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) की जनता ने जिस उत्साह के साथ जनवादी क्रांति यात्रा में भागीदारी करते हुए उसे समर्थन दिया है , उससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा की सत्ता से बिदाई अब तय है। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को जनता का कहीं भी आशीर्वाद नहीं मिल रहा है। वह पूरी तरह विफल साबित हुई है। सम्मेलन में मुख्य रूप से शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई, सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, राजबहादुर यादव,जनवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमरनाथ चौहान, जय हिन्द यादव, पंकज मिश्रा, राहुल यादव,विशाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ