Header Ads Widget

पूर्वांचल लाइव न्यूज के समाचार का हुआ असर

पूर्वांचल लाइव न्यूज के समाचार का हुआ असर 

खबर चली तो ट्यूबेल कर्मचारियों ने बनवाया मोटर

सिंचाई शुरू होने से किसानों में खुशी

✍️रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान

केराकत । ट्यूबेल की बिगड़ी मोटर को बनवाने के नाम पर फर्जीगिरी करने की खबर प्रकाशित होते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। खबर का असर यह हुआ कि अगले दिन ही ट्यूबेल कर्मचारी मोटर खोलकर ले गए और बनवाकर चालू भी कर दिया। 
ट्यूबेल का मोटर लग जाने और सिंचाई शुरू हो जाने से किसानों में खुशी है।                 उल्लेखनीय है कि नदौली गांँव में स्थित ट्यूबेल पम्प की मोटर पिछले कई दिनों से खराब थी। 
किसानों ने ठीक कराने का ट्यूबेल की देखरेख करने वाले कर्मचारियों पर दबाव बनाया तो वे मोटर खोल कर ले तो गए लेकिन बाद में वैसे ही लगा दिया। जब मोटर नहीं चली तो किसान परेशान हो गए। 
किसानों ने कर्मचारियों पर मनमानी करने और मोटर बनवाने के नाम पर फर्जीगिरी करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन करने तक की धमकी दी थी।   इस मामले को पूर्वांचल लाइव न्यूज ने प्रमुखता से चलाया  था।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ