Header Ads Widget

दुपट्टे के सहारे लटकता मिला विवाहिता का मिला शव


दुपट्टे के सहारे लटकता मिला विवाहिता का मिला शव

मामले की छानबीन में जुटी गौराबादशाहपुर पुलिस


गौराबादशाहपुर(जौनपुर) । 
जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आरा गांव के तेलिया इनारा मोहल्ले के राजभर बस्ती में एक विवाहिता का शव दुप्पटे के सहारे कच्चे मकान के लकड़ी के कड़ी से लटका मिला। 
मंगलवार को हुई इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभम तोडी के नेतृत्व में कार्यवाही में जुटी है। गांव की रहने वाली नीतू राजभर 25 पत्नी रवि कांत राजभर की शादी 2019 की जून माह में रविकांत से हुई थी। मृतका का पति रोजगार के सिलसिले में लुधियाना रहता है और नीतू घर अपने जेठानी के साथ आरा रहती थी। मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे किसी कार्यवश कमरे मे गये स्वजनों को नीतू का शव दुपट्टे के सहारे कच्चे मकान के करील में लटका मिला। शोर मचाने पर आसपास के लोग भी जुट गये। सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी केराकत शुभम तोरी एवम थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक मौके पर पहुंचे और कार्यवाही में जुट गए। सूचना दिये जाने पर मायके वालों के अनुरोध पर समाचार लिखे जाने तक शव को अभी उतारा नही जा सका और मायके वालों के  आने का इंतजार होता रहा लेकिन देर शाम को गौराबादशाहपुर थाना पुलिस ने मामले की गहराई से जांच पड़ताल शुरू कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ