शिक्षकों ने अभिभावकों को बैठक में किया जागरूक
बच्चों को स्कूल भेजने और शासन से मिलने वाली मदद के बारे में की चर्चा
✍️ प्रणय तिवारी
सुल्तानपुर। जिले के बल्दीराय विकासखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय भवानीगढ़ में मंगलवार को विद्यालय प्रबंध समिति व अभिभावकों की अहम बैठक हुई। जिसमें अभिभावकों को अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में विद्यालय भेजने, उन्हें शिक्षा की मूल धारा से जोड़ने के प्रति जागरूक किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिश्याम मौर्य ने बताया कि इस बार बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म स्वेटर, जूता, मोजा अन्य सामग्री की धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे छात्रों के माता-पिता के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
विद्यालय प्रबंध समिति एवं अभिभावकों की यह बैठक एसएमसी अध्यक्ष रमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई।
अध्यक्ष श्री रमेश कुमार ने प्रधानाध्यापक व विद्यालय के शिक्षकों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल के अन्य अभिभावकों को भी जागरूक करने के लिए उनसे जनसंपर्क किया जा रहा है।
प्रधानाध्यापक हरिश्याम मौर्य ने बताया कि निःशुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, बैग एवं जूता-मोजा राशि संबंधित बैंक खातों में भेजे जाने से पहले सभी अभिभावक बैंकों में जनसंपर्क करके बैंक खाता अपडेट कर लें, एवं उसे आधार से लिंक करा लें। ताकि पैसे के लेनदेन में बाद में कोई समस्या न आड़े आये।
प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को रोज स्कूल भेजें। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। घर पर प्रतिदिन स्कूल से दिये गए गृह कार्य अवश्य पूरा कराएं।
बैठक में विद्यालय का पूरा स्टाफ, एसएमसी पदाधिकारी व सदस्य एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ