सिपाह का ऐतिहासिक जुलूस संप्पन
✍️रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान
जौनपुर । शहर के सिपाह का तारीखी जुलुस जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलुस बड़ी अक़िदत व खुशनुमा माहौल मे कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए परंपरागत तरीके से मनाया गया।
जुलुस मक़बरा फ़िरोज़ शाह से उठ कर अपने क़दिमी रास्तो से होते हुए अस्ताना हज़रत अज़मल शाह बाबा पर जाकर जलसे के रूप मे परिवर्तित हो गया।
जुलुस के आगे अंजुमन नातिया कलाम पढ़ते हुए चल रही थी।हजरत मोहम्मद स अ के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित जुलुस मे अंजुमन महमूदिया ताड़तला, अंजुमन रशिदिया मीरमस्त, अंजुमन गुलामने मुस्तफा इंदिरा मार्केट,अंजुमन इदरीसिया बड़ी मस्जिद, अंजुमन गुलशने इस्लाम आदी ने नात पेश की । अन्जुमने कमेटीयो के अलग अलग स्टेज पर नात पेश करते हुए चल रही थी देर रात जुलुस अपने मंजिल पर पंहुचा।
जुलुस मे मुख्य रूप से अंजुमन मोहम्मदिया के सदर अरशद बावर्ची, सेक्रेटरी मोहम्मद शाद अज़हर शैख़, साबिक सेक्रेटरी सैफ अहमद, मरकज़ी सीरत कमेटी के जनरल सेक्रेटरी हफ़ीज़ शाह, मज़हर आसिफ, अबुज़र,रियाजुल हक़, अरफ़ात, शाहनवाज़, वसी, गोल्डेन, आफताब, दावर, करीम, हस्सान, सोनू आस मो, अख़लाक़ अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ